Search This Blog

Data Leaked:- Third party apps leak personal information from Facebook, Twitter #Security #DataLeaked #FacebookTwitter #CyberCrime





थर्ड पार्टी एप्प ने Facebook and Twitter के यूजर का डेटा लीक किया हैं. साइबर सिक्योरिटी निगरानी संस्था इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम (ICERT) ने यह जानकारी बुधवार को जारी एडवाइसरी में दी हैं |
   
हालाँकि, इसमें यह यही नहीं बताया गया कि कितने भारतीय Users के डेटा लीक हुए हैं. इसमें कहा गया  की
, OneAudience और Mobiburn कंपनी को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट के जरिए यूजर   के डेटा लीक किये गये हैं |

 यूजर के डेटा में इ-मेल  एड्रेस, username or tweet  को एक्सेस किया जा रहा था. दो दिन पहले ही फेसबुक और ट्विटर ने accept किया की उनके प्लेटफार्म पर Users के डेटा को गलत तरीके से Access किया गया हैं 



Twitter और Facebook ने कहा हैं  कि वे उन Users  को सूचना देंगे जिनके डाटा को इन एप्प ने एक्सेस किया हैं, और govt. की रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ एंड्राइड Users पर ही असर पड़ा हैं , बल्कि IOS के users पर इसका कोई प्रभाव नही हैं |

ट्विटर ने कहा कि एंड्राइड पर कुछ पर्सनल डेटा इस किट की मदद से एक्सेस कर लिया गया हैं इस बात के सबूत मिले हे ट्विटर उन  सभी Users को जानकारी देगा जिनका डाटा लीक हुआ हे The verge पर दी गई जानकारी के मुताबिक फेसबुक ने उन ऍप को अपने प्लेटफार्म से रिमूव कर दिया हैं |

Post a Comment

2 Comments